पंजाबः पेट्रोल पंप के बंटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई का किया कत्ल, देखें वीडियो

पंजाबः पेट्रोल पंप के बंटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई का किया कत्ल, देखें वीडियो

अमृतसरः जंडियाला गुरु की गहरी मंडी में रहने वाले परिवार के दो पक्षों में पेट्रोल पंप बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों परिवारों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि इसमें चाचे के बेटे ने ताये के बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। घटना तरनतारन के अंतर्गत आते भिखीविंड के सरहदी गांव डॅल की है। मंगलवार की सुबह गांव के नच्छतर सिंह अपने ही चाचा का साथ मनमुटाव हो गया।

जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर नच्छतर सिंह ने अपने चाचा जसबीर सिंह उर्फ फौजी पर किरच से हमला कर दिया । जसबीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी गोली मृतक के बेटे दलेर सिंह घायल होकर गिर गया। जसबीर को किया मृत घोषित जसबीर व उसके बेटे दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जसबीर को मृत घोषित कर दिया गया। दलेर के गंभीर रूप से घायल है और तरनतारन के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जंडियाला के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप पर तीनों भाइयों का शेयर था, जिसमें दोनों भाइयों ने अपना हिस्सा रख तीसरे भाई को दे दिया, जोकि उनके बेटे को मंजूर नहीं था। वह कुछ दिन पहले दुबई से आया था। इसलिए उसने आकर पेट्रोल पंप बंद करने की बात कही तो उसी को लेकर झगड़ा हो गया, इसलिए उसने अपने चाचा के बेटे को किरच मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। नच्छतर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही नच्छतर सिंह को पकड़ लिया जाएगा।