पंजाब : 700 मुलाजिम उतरे सड़कों पर, 50 से अधिक लगे नाके, जाने मामला

पंजाब : 700 मुलाजिम उतरे सड़कों पर, 50 से अधिक लगे नाके, जाने मामला

लुधियाना :  आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों के त्यौहार में किसी तरह का खलल न पड़े इसलिए हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 50 से अधिक नाकाबंदियां शहर में है। ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के चालान किए जाएंगे। नाकाबंदियों में उन लोगों को घेरा जाएगा दो लोग सड़कों पर हुड़दंग मचाएंगे या ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करेंगे।

कई नाकाबंदियों पर एल्को मीटर भी लगाए जा रहे है ताकि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी पुलिस पकड़ सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़कों की बजाए अपने परिवारों के साथ घरों में होली का त्यौहार मनाए।

पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिकों को भी सख्त आदेश दिए है कि यदि किसी ने कोई होली का समारोह आयोजित करना है तो वहां हुक्का बिल्कुल नहीं इस्तेमाल होना चाहिए। प्रमुख कालेजों, पीजी के बाहर बाइकों पर चक्कर लगाने वाले मनचलो के लिए विशेष पीसीआर दस्ते तैनात है। कई जगहों पर डीजिटल सीसीटीवी वाली पीसीआर की गाड़ियां तैनात की गई है