पंजाबः 1 करोड़ 96 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 1 करोड़ 96 लाख रुपये की ड्रग मनी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

बठिंडाः नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 96 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी अजय गांधी ने कहा कि नशा तस्करी का मुख्य तस्करवीर सिंह उर्फ ​​सन्नी दयाल अमेरिका में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब में बड़ा ड्रग नेटवर्क चला रहा है।

इस मामले में आगरा जेल में बंद बिकर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई। जिसके बाद बिकर सिंह की निशानदेही पर तारा चंद निवासी पार्क लुधियाना को 25 जनवरी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सिमरनजीत सिंह हरमिंदर सिंह को भी 29 जनवरी को तारा चंद पार्क में गिरफ्तार किया गया था जहां से फोन बरामद किया गया था।

इस बड़ी सफलता में सभी आरोपियों के बयानों से पता चला है कि उनका मुख्य सरगना केंद्र वीर सिंह उर्फ ​​सनी दयाल है, जो अमेरिका में बैठकर पंजाब से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा ड्रग रैकेट चला रहा है। इसके अलावा 270 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल 30 बोर, पांच जिंदा कारतूस, एक ऑडी कार, एक गाड़ी अलकाजर और कुल 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए जा चुके है। इसके अलावार अभी और रिकवरी व दोषियों की तालाश जारी है।