पंजाबः 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले हथियार सहित 3 गैंगस्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले हथियार सहित 3 गैंगस्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

बठिंडाः केंद्रीय एजेंसी और AGTF में दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए पर बठिंडा पुलिस ने गांव नरूआना में एक अज्ञात व्यक्ति से गैंगस्टर अमाना निवासी उभा और गैंगस्टर सुखा निवासी दुनेके के द्वारा व्हाट्सएप कॉल के जरिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह ने यह सफलता हासिल की है। सीआईए टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप सिंह उर्फ ​​टक्की पुत्र गुरचंद सिंह निवासी नरूआना, तेगवीर सिंह उर्फ ​​तेग पुत्र गुरमीत सिंह निवासी भुच्चो मंडी और अमृतपाल सिंह उर्फ ​​अंबरी पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव चक बख्तू शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तेगवीर सिंह के पास से एक पिस्टल देसी .315 बोर सहित 03 राउंड .315 बोर और घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई एक्टिवा बरामद की है और इस मामले में आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि नाभा जेल में बंद गांव उभा जिला मानसा निवासी बिकार सिंह के पुत्र अमनदीप सिंह उर्फ ​​आमना ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। प्रदीप सिंह उर्फ ​​टक्की ने अपने गांव नरूआना के अमरीक सिंह पुत्र बलकरण सिंह का फोन नंबर फिरौती लेने के लिए जेल में बैठे अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमना उभा को दिया था। जिसने फिरौती लेने के लिए अमरीक सिंह से वाट्सएप पर धमकी भरे कॉल करके उससे 10 लाख की मांग की थी। 

उन्होंने कहा कि अमरीक सिंह द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर अमनदीप सिंह उर्फ ​​आमना के कहने पर प्रदीप सिंह टक्की ने तेगवीर सिंह उर्फ ​​तेग और अमृतपाल सिंह उर्फ ​​अंबरी से अमरीक सिंह के गांव नरूआना में उसके घर की रेकी करवाई थी ताकि उसका कोई नुकसान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदीप सिंह पुलिस रिमांड पर है जबकि तेगवीर सिंह, अमृतपाल सिंह व अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमना उभा को नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। जिस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों का ऐलान भी अपराधक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।