पंजाबः हादसे का शिकार हुई 108 एम्बुलेंस, 2 घायल, उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

पंजाबः हादसे का शिकार हुई 108 एम्बुलेंस, 2 घायल, उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

मोगाः पंजाब में आज सुबह कोहरे के कहर के कारण कई जिलों में सड़क हादसे के मामला सामने आए। वहीं ताजा मामला गांव डागरु के पास से सामने आया है। जहां गहरी धुंध के कारण ट्रेक्टर ट्राली से 108 एंबुलेंस के टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एबुलेंस की परखच्चे उड़ गए है। वहीं हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एबुलेंस चालक चालक कमलजीत ने बताया कि वह फरिदकोट में देर रात मरीज को छोड़कर वापिस मोगा आ रहा था। उन्होंने कहा कि जब वह गांव डगरू पहुंचा तो वहां पर एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। पीड़ित ने कहा कि गहरी धुंध के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और उसकी एंबुलेंस ट्राली से टकरा गई । इस हादसे में एबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

इस हादसे में एबुलेंस चालक और उसके साथी को काफी चोटें लगी है। जिसे ट्राली के ड्राइवर की मदद से सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके पास घायल अवस्था में एंबुलेंस चालक और सहायक आए है। जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। डॉक्टर ने कहा कि दोनों को इस हादसे में गंभीर चोटे लगी है।