पंजाब : तेज रफ्तार टिप्पर ने युवक को कुचला, परिवार ने किया रोड जाम

पंजाब : तेज रफ्तार टिप्पर ने युवक को कुचला, परिवार ने किया रोड जाम

श्री मुक्तसर साहिब: मलोट के नजदीक दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार को हुए एक्सीडेंट मामले में परिवार व गांव के लोगों ने किसानों के साथ मिल कर दूसरी बार दिल्ली-फाजिल्का राष्टीय राजमार्ग पर शव रख कर शाम चार बजे धरना लगा दिया। प्रदर्शनकारी टिप्पर ड्राइवर व ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करने व 70 लाख रुपये की सहायता राशि की मांग पर अड़े हुए हैं। दरअसल, गांव रथड़िया में वीरवार शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी से भरे तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया था। इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौत व दूसरा घायल हो गया था। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

मृतक की पहचान गुरभगत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी रथड़िया व घायल दविंदर सिंह पुत्र सुखचैन सिंह के रूप में हुई है। बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर थाना सिट पुलिस मलोट ने टिप्पर ड्राइवर और बाइक का काम देख रही राजस्थान की कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।