पंजाब : किसानों ने सरकार पर धान की खरीद न करने के लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों ने सरकार पर धान की खरीद न करने के लगाए आरोप, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू किए जाने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए थे। पंजाब की मंडियों में धान की आमद शुरू हो गई है। अगर मंडी की बात की जाए तो यहां पर भी धान की आमद शुरू हो चुकी है। लेकिन सरकार के आदेश के बाबजूद सरकारी खरीद शुरू नही हुई है। वही प्राइवेट कंपनियों द्वारा खरीद शुरू की गई है। अगर मंडियों के इंतजाम की बात की जाए तो मंडियों में बुरा हाल है कही सफाई का कोई प्रबंध नहीं है।

बेसहारा पशु भी मंडियों में आम घूम रहे है, जो तस्वीर बयान कर रही है। किसानों ने जल्दी खरीद करवाने के लिए सरकार से अपील की है। मार्किट कमेटी के सेक्टरी युद्धवीर ने बताया की मंडियों की सफाई करवाई जा रही है। पानी का पूरा प्रंबंध है। सरकार की ओर से जल्दी खरीद शुरू करवाई जा रही है।