पंजाब : केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ने शुरु की स्वयं रोजगार स्कीमें, देखें वीडियो

पंजाब : केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ने शुरु की स्वयं रोजगार स्कीमें, देखें वीडियो

मोगा : केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दुवारा एस सी भाईचारे का मनोबल ऊँचा करने और उन्हें स्वयं रोजगार मुहिया करवाने के लिए कई स्कीमें शुरु की है। है जिनके दुवारा यह लोग अपने घरों और गावों में रोजगार कर अपनी कमाई कर सकते है। वही इन स्कीमों के लिए सरकार दुवारा बेंको से कर्ज भी दिलाया जा रहा जो की आसान किश्तों के जरिए वापिस किया जा सकता है। इन सभी स्कीमों की जानकारी देने के लिए आम आदमी पार्टी जिला मोगा के एस सी विंग दुवारा एक मीटिंग की गई। जिसमें जिले भर से 200 के करीब स्वयं रोजगार करने वाले युवक और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर उनको अलग अलग विभागों से आए कर्मचारियों ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दुवारा चलाई जा रही नई स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एम.एल.ए डाक्टर अमनदीप कौर ने बताया की बहुत से लोगों को इन स्कीमों के बारे में पता नहीं होता। वही इन लोगों को सारी स्कीमों की जानकारी दी गई है। इस मौके पर अलग अलग विभागों के अधिकारी भी पहुंचे है। इस मीटिंग में यह भी जानकारी दी गई है की अपना रोजगार चलाने के लिए बैंक से कर्जा भी ले सकते है।