बेहड जसवां में शराब का ठेका खुलने पर विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन 

बेहड जसवां में शराब का ठेका खुलने पर विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन 

ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अम्व के अंतर्गत आती बेहड़ जसवां पंचायत के चक्क गांव में विरोध के बावजूद शराब का ठेका खोले जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। आज जैसे ही लोगों को चक्क में ठेका खुलने का पता चला तो इसके विरोध में स्थानीय महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और ठेके का विरोध करने लगे। माहौल इतना गर्मा गया कि लोगों को शांत करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन वे लोग पुलिस की बात भी मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने प्रधान की मौजूदगी में ठेके को ताला जड़ दिया। चक्क निवासी महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में पहले ही एक ठेका खोला गया है बावजूद इसके अब गांव में दूसरा ठेका खोलना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि गांव में ठेका खुलने से स्थानीय लोग पहले से ही परेशान हैं।  उन्होंने कहा कि गांव में जिस जगह पर शराब ठेका खोला गया है उसके कुछ दूरी पर एक अकादमी और गांव का खेल मैदान भी है यहां पर सुबह शाम गांव की महिलाएं सैर करती हैं। ऐसे में यहां शराब का ठेका खुलने से गांव में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहेगा। जिससे गांव का माहौल खराब होगा।

महिलाओं ने कहा कि विभाग महज अतिरिक्त फीस लेकर ठेकेदारों को गांवों में शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे रहा है। जबकि किसी भी स्थान पर शराब का ठेका खोलने से पहले वहां के स्थानीय लोगों की राय भी विभाग को लेनी चाहिए लेकिन विभाग अपनी मनमर्जी से ठेका खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। उन्होंने प्रशासन से भी मांग उठाई थी कि उनके गांव में ठेका खोलने से रोका जाए। लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहमति के बिना अगर गांव में दोबारा ठेका खोला गया तो वह इसके विरोध में किसी भी हद तक जाने को तैयार है और उसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

डीसी ऊना से की मुलाकात गांव में ठेका खोलने कर जताया विरोध

स्थानीय लोगों व गांव की महिलाओं ने चक्क में खुले शराब के ठेके पर ताला जड़ने के बाद ऊना में उपायुक्त राघव शर्मा से मिलकर ठेका खोलने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। महिलाओं सहित डीसी से मिलने पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके गांव में दूसरा शराब का ठेका खोलना उन्हें मंजूर नहीं है। गांव में शराब का ठेका खुलने से रोका जाए।