चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारियां

चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारियां

नई दिल्लीः कर्नाटक में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में दिग्विजय सिंह, नवजोत सिद्धू  और सचिन पायलट का नाम नहीं है। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका समेत 40 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में डी के शिवकुमार, सिद्धारमैया, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल को भी शामिल किया है।

भारत जोड़ो यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्विजय सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है जबकि इमरान प्रतापगढ़ी, दिव्या स्पन्दना का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इसमें अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व किक्रेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, कन्‍हैया कुमार, पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, अशोक चव्‍हाण और शशि थरूर को भी शामिल किया गया है।