PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू सहित अन्य  नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई कल्याणकारी पहलों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाने के लिए रविवार से आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती तक ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी। प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह कामना करती हैं कि मोदी अपनी दूरर्दिशता और मजबूत नेतृत्व से ‘अमृत काल’ के दौरान हर क्षेत्र में भारत के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी को नए भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले.' 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है. लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध पीएम मोदी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं. 

आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्म दिन पर बधाई देते हुए भगवान से उनकी सेहत और लंबी आयु की प्रार्थना

जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता पीएम मोदी को जन्मदिन की सादर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास और राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को अपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!