Amritpal Singh की मां और चाचा को पुलिस ने भेजा जेल, 5 लोगों पर केस दर्ज

Amritpal Singh की मां और चाचा को पुलिस ने भेजा जेल, 5 लोगों पर केस दर्ज

चंडीगढ़ः अलगाववादी और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर पुलिस ने बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से निकाले जाने वाले 'चेतना मार्च' से एक दिन पहले रविवार को अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर, उसके चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीसीपी आलम विजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अमृतपाल की मां को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

उन्होंने गिरफ्तारी को एहतियातन कार्रवाई करार दिया है। डीसीपी ने कहा कि इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अलगाववादी नेता अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर आठ अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से चेतना मार्च निकाला जाना था। मार्च से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने अमृतपाल की मां, चाचा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।