पंजाबः सरकारी विभागों ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ जैसे बने हालात

पंजाबः सरकारी विभागों ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ जैसे बने हालात
पंजाबः सरकारी विभागों ने जारी किया अलर्ट

पटियालाः पंजाब के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं, पटियाला के ऊपरी हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से गांवों और कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए सरकारी विभागों ने अलर्ट जारी किया गया और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भोजन, बचाव और चिकित्सा सामग्री की अन्य व्यवस्था करने के लिए कहा गया। 

बता दें कि बद्दी नदी ने 2019 में गोपाल कॉलोनी को प्रभावित किया था, जिसके बाद निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना करना पड़ा था। बद्दी नदी एक मौसमी ड्रेन है जो फतेहगढ़ साहिब के जलग्रहण क्षेत्र से निकलती है। बद्दी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जबकि पटियाला शहर को मुख्य रूप से प्रभावित करने वाली छोटी नदी 7.30 फीट और खतरे का निशान 12 फीट है। पटियाला ड्रेनेज डिवीजन के अनुसार, गांव भांखरपुर के पास घग्गर का जल स्तर 1 फीट और खतरे का निशान 10 फीट है।

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) गौतम जैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों को अलर्ट पर रखा है। “घग्गर के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है। प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। अगर पटियाला का कोई इलाका प्रभावित होता है तो किसी भी स्थिति से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा, “अब तक स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। पानी का स्तर बढ़ता हुआ दिखे तो प्रशासन को अलर्ट करें।