पुलिस कस्टडी में व्यक्ति ने की खरीदी शराब, तस्वीर वायरल होने पर एसपी ने दिये कार्रवाई के आदेश

पुलिस कस्टडी में व्यक्ति ने की खरीदी शराब, तस्वीर वायरल होने पर एसपी ने दिये कार्रवाई के आदेश

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर से एक हैरान करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें हथकड़ी लगाए मुजरिम अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदता दिख रहा है। जबकि हथकड़ी की रस्सी पकड़े पीआरडी का जवान उसके पीछे खड़ा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी दीक्षा शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।उनका कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मामला कुरारा थाना का है।

पुलिस ने शनिवार को मारपीट के मामले में इंदल नाम के युवक का सीआरपीसी की धारा 151 में चालान किया था। रविवार को उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच, उसने पुलिसकर्मियों से शराब खरीदने की बात कही। जिसपर गाड़ी रोक कर पुलिसकर्मी उसे शराब खरीदवाने लगे। इसी दौरान किसी ने युवक की फोटो खींच ली। जिसमें पीआरडी जवान भी दिख रहा है। इसके बाद जिले की पुलिस की किरकिरी हो रही है।

हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के आदेश देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर जनपद हमीरपुर का एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें मुलजिम को ले जाते हुए एक पीआरडी जवान शराब दिलवाता हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल उस पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश दिया गया है। इस प्रकरण में जो पुलिसकर्मी दोषी है, उसके विरुद्ध भी प्रारंभिक जांच की जा रही है। जल्द ही उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।