सड़क पर सरसों के तेल का पलटा कंटेनर, मची लूट, बाल्टियां-कैन लेकर दौड़े लोग, देखें वीडियो

सड़क पर सरसों के तेल का पलटा कंटेनर, मची लूट, बाल्टियां-कैन लेकर दौड़े लोग, देखें वीडियो

भिंडः मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार सुबह सड़क पर अनोखी लूट हई। दरअसल मिहोना क्षेत्र पर सरसों के कच्चे तेल से भरा एक कंटेनर पलट गया। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई वो सरसों का तेल लूटने के लिए टूट पड़े। मौके पर भीड़ जमा हो गई। हर कोई कंटेनर की तरफ भाग रहा था। हर हाथ में बर्तन और तेल लूटने की जल्दबाजी साफ दिखाई दे रही थी। 


हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। लेकिन भीड़ पर इसका कुछ असर नहीं हुआ। जानकारी अनुसार सरसों के तेल से भरा कंटेनर भिंड से गुज़र रहा था। इसी दौरान बालाजी धाम के पास सड़क किनारे एक खेत में पलट गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की खबर लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने बाल्टी डब्बे, यहां तक कि पॉलिथीन तक में सरसों का तेल कंटेनर से भरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मिहोना पुलिस मौक़े पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने कंटेनर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया। कंटेनर चालक पप्पू शर्मा के अनुसार वह मुरैना से इस कंटेनर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए निकला हुआ था कंटेनर में करीब 31 हजार 400 लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था। 
बालाजी धाम मंदिर के पास अचानक सामने से तेज़ रफ़्तार डंपर को साइड देने लगा जिसके चलते कंटेनर के आगे चल रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कंटेनर को खेत की तरफ़ मोड़ दिया। जिससे वह खेत में हादसे का शिकार हो गया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची यहां हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था। 
किसी तरह यातायात को सुचारु किया गया और लोगो को समझाइश दी गई। कई कंटेनर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी में घुल गया था। बावजूद इसके लोग तेल लूटने की कोशिश कर रहे थे। लोग मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस उन्हें घटनास्थल से हटाने और समझाइश देकर इस लूट को रोकने का प्रयास किया जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।