बंगाणा के पीएचसी रायपुर में मासिक बैठक सम्पन्न, कृष्ण पाल शर्मा रहे मौजूद

बंगाणा के पीएचसी रायपुर में मासिक बैठक सम्पन्न, कृष्ण पाल शर्मा रहे मौजूद
ऊना/सुशीलपंडित: उपमण्डल बंगाणा के पीएचसी रायपुर मैदान में मासिक बैठक की गई। जिसमें जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस बैठक में बीएमओ थानाकलां नरेश शर्मा,रायपुर मैदान स्वस्थ्य प्रभारी डॉ पारुल व सभी स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में रायपुर मैदान अस्पताल में रोगियों को सुविधाएं मिले उस पर विशेष चर्चा की गई। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि रायपुर मैदान के इस अस्पताल में रोगियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो, उसके लिए बैठक में विधेयक पारित होगा। अस्पताल के साथ चार दीवारी ओर एक तरफ नाला होने पर उस पर कैसे चार दीवारी की जाए। इसकी रूप रेखा भी तैयार की गई। वहीं पीएचसी रायपुर मैदान में हर्बल गार्डन बनाया जायेगा,, रोगियों की सुविधा हेतु आधुनिक शेड बनाया जायेगा, सोलर पैनल भी लगाया जाएगा, आई ई सी डिसप्ले एलईडी लगाई जाएगी। रोगियों की सुविधा हेतु हर तरह से प्रयास किए जाएंगे।
पीएचसी रायपुर मैदान को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा,,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। जन आरोग्य समिति रायपुर मैदान चेयरमैन, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि पहले बैठक में जो हमने पारित किया था। उसमें अस्पताल में इनवर्टर ओर वाटर कूलर व अस्पताल में कुछ सामान खरीदने के लिए बैठक में पारित किया था। अस्पताल में वह सारा सामान खरीद लिया है। शर्मा ने कहा कि पीएचसी रायपुर मैदान का अपना अच्छा भवन है। अव भवन की चार दीवारी ओर नाले पर डंगे लगाने बैठक में बातचीत हुई है। यह डंगा जन सहयोग से बनाया जाएगा। बहीं डॉ पारुल ठाकुर ने बीते एक बर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। ओर भविष्य के लिए क्या योजना है। उस पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर बीएमओ नरेश शर्मा, डॉ पारुल ठाकुर ,सुपरवाइजर मधु शर्मा, ई. अभिषेक कंवर, अविकाश ठाकुर , प्रवक्ता तिलक राज, विक्रमा,मदन शर्मा,अश्वनी कुमार,यामिनी, संजू बाला, राशि,,ममता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।