सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज बाथू में मॉक ड्रिल आयोजित

सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज बाथू में मॉक ड्रिल आयोजित

ऊना/ सुशील पंडित : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग से 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे हरोली उपमंडल के गांव बाथू स्थित सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री परिसर में आपदा प्रबंधन के विषय में एक माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में भूकंप के साथ-साथ आगजनी तथा रसायनिक रिसाव जैसी आपदाओं की स्थिति को दर्शाते हुए राहत व बचाव कार्यों बारे व्यवहारिक अभ्यास किया गया। 

माॅक ड्रिल दोपहर 12 बजे चेतावनी सायरन के साथ आरंभ हुई जिसके तुरंत बाद सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री प्रबंधन द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दूरभाष नंबर 1077 पर सूचित किया गया तथा डीडीएमए ऊना द्वारा अति शीघ्र संबंधित विभागों को सूचना दी गई। इसके पश्चात सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री बाथू के परिसर में राहत व बचाव कार्यों को व्यावहारिक रूप में अमलीजामा पहनाए गया। मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया मुकम्मल होने के पश्चात सभी प्रतिभागी विभाग एक स्थल पर एकत्रित हुए तथा मॉक ड्रिल प्रक्रिया में की गई कार्रवाई का विस्तृत विश्लेषण किया गया।

इस अवसर पर मॉक ड्रिल में वारदात कमांडर व एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एनडीआरएफ के निरीक्षक आनंद व सुजीत मिश्रा, उप निरीक्षक देवी कांत पांडे, हिमाचल होम गार्ड्स की 12 वीं बटालियन के कमांडेंट मेजर विकास सकलानी व सहायक कमांडेंट धीरज शर्मा, अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान, उद्योग विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र नेगी व एक्सटेंशन ऑफिसर अंकित भाटिया, डीडीएमए ऊना की ओर से धीरज शर्मा व सुमन चेहल, सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री बाथू के प्रबंधको व श्रमिकों के अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस, अग्निशमन तथा होमगार्ड्स सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।