कपूरथला : बाढ़ के पानी में बहा व्य​क्ति, सर्च आपरेशन जारी, देखें वीडियो

कपूरथला :  बाढ़ के पानी में बहा व्य​क्ति, सर्च आपरेशन जारी, देखें वीडियो

कपूरथला :  भुलत्थ के मंड एरिया में दरिया ब्यास का जलस्तर बढ़ने से जहां हजारों एकड़ फसल व पशुधन पानी की जद में आए गए है। वहीं एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से मंड एरिया में 30 घंटे से सर्च करने के बावजूद अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता हुए युवक के पिता जरनैल सिंह निवासी मंड कूका ने बताया कि जब एकदम से ब्यास का जलस्तर बढ़ गया तो उसका बेटा लखवीर सिंह उर्फ ​​लक्खा (45) और पोता आकाशदीप सामान बचाने में जुट गए।

इस बीच अचानक उनकी एक भैंस पानी में गिर गई तो लखवीर सिंह उसे बचाने पानी में कूद गया। पिता को बचाने के लिए पीछे ही उसका पोता आकाशदीप भी पानी में कूद गया। इन दोनों को देखकर उनका एक पड़ोसी भी बचाने के लिए पानी में उतर गया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों गायब हो गए और कुछ देर बाद उसके पाेते आकाश और पड़ोसी को बचाव कार्य में जुटे लोगों ने बचा लिया, लेकिन लखवीर सिंह अभी भी लापता है।

उन्होंने प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय रहते हमें जानकारी दी गई होती तो ऐसे हालात पैदा नहीं होते। एसडीएम भुलत्थ संजीव शर्मा ने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए एनडीआरएफ और सेना की टीमें सर्च कर रही हैं।