कपूरथलाः बिजली चोरी को लेकर पार्षद के पति और बेटे पर लगे आरोप

कपूरथलाः बिजली चोरी को लेकर पार्षद के पति और बेटे पर लगे आरोप

मंत्री के पास मामला पहुंचने पर हरकत में उच्च अधिकारी 

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला में बिजली चोरी के मामलों पर विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये को देख एक जागरूक नागरिक द्वारा बिजली चोरी के मामलो की शिकायत सबूतों के साथ बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ तक पहुंचाने के बाद पावरकॉम के उच्च अधिकारी हरकत में आ गए हैं। मंत्री के आदेश के बाद हालांकि 2 बिजली चोरी के कुंडी कनेक्शन पकड़ मामूली जुर्माना वसूला है। लेकिन इस गोरख धंधे में शहर के एक पार्षद पति और उसका बेटा जो कि विभाग में कॉन्ट्रैक्ट कर्मी है, पर कथित वसूली के आरोप लग रहे है। जिसकी जांच शुरू कर दी है। गांव शेखूपुर के नजदीक मच्छर कालोनी की झुग्गियों में ‘कुंडी कनेक्शन’ लगाकर बिजली चोरी करते काबू किये 2 लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए भी विभाग ने लिख दिया है।

सूत्रों की माने तो पिछले लगभग 4-5 वर्षो से इन झुग्गी वालों से कथित कुंडी लगवाकर अवैध वसूली के खेल में पार्षद पति व उसके बेटा संदेह के घेरे में हैं। क्योंकि महिला पार्षद का बेटा पावर कॉम में कांट्रैक्ट कर्मी के तौर पर तैनात है। और पिता-पुत्र पर मिलकर अवैध वसूली के आरोप लग रहे है। जानकारी अनुसार गांव शेखूपुर वासी एक जागरूक नागरिक ने नजदीक की मच्छर कालोनी में 'कुंडी कनेक्शन' के जरिये बिजली चोरी करवा अवैध वसूली के खेल की शिकायत पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, इंफ्रोर्समेंट डायरेक्टोरेट, पावरकॉम सीएमडी तथा विशेष सचिव को वॉट्सऐप पर भेजी गई थी। जिसमें उसने पार्षद पति दौरा सरे आम कुंडी लगाकर झुग्गी वालों से मासिक तौर पर मोटी रकम वसूलने के आरोप लगाए है।

शिकायत में उसने यह भी बताया कि इस खेल में पार्षद का बेटा भी शामिल है, जोपावर कॉम में कांट्रैक्ट कर्मी है और पिछले 4-5 साल से अवैध वसूली का धंधा चला रहे है। जब भी विभागीय टीम छापेमारी करती है, तो उक्त कर्मी पहले ही सूचना पहुंचा देता है। जिससे टीम को बैरंग लौटना पड़ता है। इस शिकायत के बाद बिजली मंत्री ने तुरंत एक्शन लेने के आदेश दिए तो पावर कॉम फव्वारा चौक के एसडीओ नानक राम, जेई-वन शिव कुमार सहित 7-8 कर्मियों ने मच्छर कालोनी में रेड कर राजू व शंकर नाम के 2 झुग्गी वालों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ काबू किया। एसडीओ नानक राम के अनुसार दोनों से 5012 रुपए जुर्माना वसूला गया है और पुलिस कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। वहीं पावर कॉम में तैनात कांट्रैक्ट कर्मी की संदिग्ध भूमिका के बारे जांच के लिए विभाग से एक सप्ताह का समय मांगा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मच्छर कॉलोनी में लगभग 350 झुग्गी है और सिर्फ 15 से 20 टेंपरेरी कनेक्शन ही लगे हुए हैं। बाकी सभी झुग्गियों के सारे अवैध कनेक्शन फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने उतार लिए हैं।