जालंधरः एनकांऊटर की खबर पर मोहर, निगम बिल्डिंग इंस्पेक्टर, ड्राफ्ट्समैन और आर्किटेक्ट के खिलाफ विजीलैंस ने दर्ज की FIR

जालंधरः एनकांऊटर की खबर पर मोहर, निगम बिल्डिंग इंस्पेक्टर, ड्राफ्ट्समैन और आर्किटेक्ट के खिलाफ विजीलैंस ने दर्ज की FIR

दो गिरफ्तार एक फरार., पढ़े पूरी डिटेल ..

जालंधर, अनिल वर्मा/वरुण अग्रवालः  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम जालंधर में  तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविंदर, ड्राफ्टसमैन वरुण सहित मैक्स एसोसिएट्स जालंधर के मालिक आर्किटेक्ट राजविंदर सिंह को प्लाट के सीएलयू तथा नक्शे की फाईल क्लीयर करने की एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू गया है। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो को इस मामले में मास्टर तारा सिंह नगर के रहने वाले डाक्टर तरुणवीर सिंह की शिकायत पर आरोपी बिल्डिंग इंस्पैक्टर सुखविंदर, बिल्डिंग इंस्पैक्टर कम ड्राफ्टसमैन वरुण व आर्किटैक्ट राजविंदर सिंह के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 , 7 ए तथा 120बी के तहत एफआईआर नंबर 07 दर्ज कर ली है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया था और आरोप लगाया है कि उक्त आर्किटेक्ट ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर  (सीएलयू) के लिए अपने दो प्लाटो की फाइलों के निपटारे के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उससे पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, जबकि वह उक्त प्लाट पर चैरिटेबल अस्पताल बनाना चाहता था।

उन्होंने आगे कहा कि उक्त आरोपी आर्किटेक्ट ने उक्त कार्य के लिए दोनों बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरुण व सुखविंदर कुमार से क्रमश: 50 हजार व 15 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आर्किटेक्ट ने उनसे पहली किश्त के रूप में 5000 रुपये की रिश्वत ले चुका है। इस शिकायत की शुरूआती जांच के बाद जालंधर यूनिट की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहो की हाजरी में उक्त नगर निगम अधिकारियों के लिए दूसरी किस्त के रूप में 60000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। 

प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आर्किटेक्ट की गिरफ्तारी के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा को भी इस मामले में सह-आरोपी के तौर पर अमृतसर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार आरोपी वरुण फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गई है।  उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सतर्कता ब्यूरो थाना जालंधर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आम लोगों से रिश्वत लेने के तरीके की भी जांच की जाएगी।