जालंधरः दिन दहाड़े सिलेंडर चोरी करता चोर काबू, लोगों ने की धुनाई, देखें Live

जालंधरः दिन दहाड़े सिलेंडर चोरी करता चोर काबू, लोगों ने की धुनाई, देखें Live

जालंधर, ENS: शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं शहर में हो रही इस बढ़ौतरी के बाद अब लोग खुद ही चौकस हो गए है और चोरों को खुद ही काबू करने लगे। जिसके चलते आज लोगों ने कोट किशन चंद नजदीक वृंदा देवी मंदिर के पास लोगों ने सिलेंडर चोरी करते चोर को काबू किया है। जिसके बाद लोगों ने उसकी खूब धुनाई की। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है। दुकान मालिक की शमा के मुताबिक दुकान के बाहर 3 सिलेंडर पड़े हुए थे। इस दौरान चोर पहले तो गली में 2 से 3 बार चक्कर काटता रहा। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने मौके पर चोर को काबू कर लिया है।

इस दौरान चोर जैसे ही सिलेंडर चोरी कर बाइक पर भागने लगा था, जिसे लोगों ने काबू किया। इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति भी घायल हो गया। इस दौरान लोगों ने चोर की खूब धुनाई कर चोर को खंभे के साथ बांध दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए करण निवासी करतारपुर ने बताया कि उसके पास कोई रोजगार नहीं है। वह रंग रोगन का काम करता है। जिसके कारण वह मजबूर होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लग गया। उक्त चोर द्वारा वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई है। बता देंकि इससे पहले बीते दिन भी लोगों ने मोबाइल चोरी कर एक्टिवा पर भाग रहे चोर को संतोखपुरा नजदीक अंगूरा वाली बेल से काबू किया था। जिसके बाद पुलिस ने तालाशी के दौरान उक्त व्यक्ति से दो और मोबाइल बरामद किए थे।