जालंधरः खबर का असर- लाडोवाली रोड पर बांसल की अवैध बिल्डिंग पर दूसरी बार चली डिच, देखें वीडियो

जालंधरः खबर का असर- लाडोवाली रोड पर बांसल की अवैध बिल्डिंग पर दूसरी बार चली डिच, देखें वीडियो

गलत राजीनामा करने वाले अधिकारियों की जान अभी भी सूली पर अटकी...

जालंधर, अनिल वर्मा, वरुण अग्रवालः लाडोवाली रोड पर फाटक के नजदीक निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने चार महीनों दौरान दो बार बांसल की अवैध इमारत पर डिच चलाई है। यह कारवाई निगम कमिशनर अभिजीत कपलिश के आदेशों पर एटीपी सुखदेव वशिष्ट द्वारा की गई। इस पहले भी एटीपी सुखदेव वशिष्ट नवंबर 2022 में यहां डिच चला कर सीढ़ियों को तोड़ चुके हैं। मगर इसके बावजूद बिना नक्शा पास करवाए और राजीनामा करवाए ही दोबारा उसी जगह पर सीढ़ियां बना ली गई और दूसरी मंजिल पर भी लैंटर डाल दिया गया। इस मामले में निगम प्रशासन के पास एक महीने से शिकायतें पहुंच रही थी मगर कारवाई न होते देख शिकायतकर्ता अजय कुमार ने मामले की शिकायत सीएम आफिस सहित लोकल बॉडी विभाग के विजीलैंस विभाग को भेजी।

जिसमें एक पूर्व एटीपी सहित दो अन्य अधिकारियों का नाम शामिल है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व एटीपी ने इस इमारत का तथ्य छुपा कर राजीनामा किया और सरकार को धौखा देकर राजस्व को नुक्सान पहुंचाया। फिलहाल इस मामले में सीएम आफिस ने भी कमिशनर से मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है। आने वाले दिनों में इस मामले में आम आदमी पार्टी की सरकार जालन्धर नगर निगम के अधिकारियों की मनमानियों पर बड़ा एक्शन ले सकती है।

फिलहाल निगम इस बिल्डिंग की बेसमैंट तथा दूसरी मंजिल को डिमोलिश करने के लिए अगली तैयारी कर रहा है जल्द यहां तीसरी बार कारवाई होती दिखाई दे सकती है। इस बिल्डिंग में गल्त ढंग से बेसमैंट बनाई गई और प्लाट साईज से ज्यादा एफएआर कवर की गई इस कवरेज को बिल्डिंग बाईलाज अनुसार कंपाऊंड नहीं किया जा सकता।