जालंधरः ट्रैवल एजेंट से फिरौती मांगने वाले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः ट्रैवल एजेंट से फिरौती मांगने वाले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

2 किलो अफीम तथा 1.60 लाख रूपए की ड्रग मनी सहित एक काबू

जालंधर, ENS: सीआईए स्टाफ जालंधर की पुलिस टीम ने डेलटा चैंबर में एजैंट इंदरजीत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले में दूसरे दोषी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ काकू पुत्र जगन्नाथ चौपड़ा वासी जलाहा बस्ती, बुराड़ी के रूप में हुई है। सीआईए के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार व मुख्य थाना अफसर नई बारादरी ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए इस ऑप्रेशन को पूर किया है।

बता दें कि ट्रैवल एजेंट इंदरजीत सिंह की शिकायत पर थाना नई बारादरी जालंधर में मुकद्दमा नं. 253 दिनांक 15.12.2023 अ/ध 336, 427, IPC, 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। इससे पहले  22-12-2023 की शाम को उक्त वारदात को अंजाम देने वाले कौशन चौधरी ग्रुप के एक सदस्य दविंद्रपाल सिंह उर्फ सिंदर पुत्र जगननाथ वासी गांव काहलवा, जालंधर के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में दविंद्रपाल सिंह को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। 
   
वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे रोड़ से आकाश कुमार वासी बरेली, यूपी. को अरेस्ट किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 किलो अफीम तथा 1.60 लाख रूपए की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये दूसरे राज्यो से अफीम लाकर यहां बेचता था। आरोपी ट्रेन से जालंधर आता और ड्रग सप्लाई करके चला जाता था।