जालंधरः इकहरी पुली के पास पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़े चाइना गट्टू, देखें वीडियो

जालंधरः इकहरी पुली के पास पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़े चाइना गट्टू, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री पर रोक नहीं लग रही। वहीं इस मामले में थाना 3 की पुलिस ने इकहरी पुली के पास नाकेबंदी के दौरान चाइन डोर के गट्टू 12 गट्टू बरामद किए है। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को काबू किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि एसीपी नॉर्थ दमन वीर सिंह के आदेशों पर एएसआई सतनाम सिंह नाकेबंदी करके बच्चों को काबू किया है।

जिसके बाद थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बच्चों के माता पिता को सख्त चेतावनी दी है कि आप अपने बच्चो को चाइना डोर का इस्तमाल ना करने दे क्यों की इस चाइना डोर सड़को व गलियों में चलने वाले राहिगर व वाहन चालक इस का शिकार हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने 12 गट्टू बरामद किए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं उन्होंने लोगों से चाइना डोर के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि सख्ती के बावजूद चाइना डोर दुकानदार कहां से लेकर आ रहे है।