जालंधरः कार और बुलेट की टक्कर में एक की मौ+त

जालंधरः कार और बुलेट की टक्कर में एक की मौ+त

जालंधर, ENS: रामामंडी होशियारपुर रोड के अधीन आते गांव जोहलां के मछली गेट के सामने देर रात भीषण हादसे का मामला सामने आया। दरअसल, I-20 कार और बुलेट सवार युवकों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान दलजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव विरकां के रूप में हुई है।

वहीं मामले जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) टीम प्रभारी ASI द्वारका दास ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी कि I-20 कार नंबर PB 09AN 4921 तेज रफ्तार के कारण बुलेट बाइक PB 08DF 0846 से टकरा गई। हादसे के दौरान बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई। ​​​​​​​जबकि, दूसरे युवक मनदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव कंगनीवाल का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि I-20 कार ड्राइवर करमजीत सिंह पुत्र हरबलास निवासी भगवानपुर, कपूरथला अपने परिवार के साथ माता चिंतपूर्णी के दरबार से माथा टेक कर वापस कपूरथला जा रहा था, जबकि बुलेट सवार मृतक दलजीत सिंह नंगल-शमां की ओर से आ रहा था।

जोहलां मछली गेट के कट के पास बुलेट सवार ने बाइक अचानक मोड़ दी, जिस कारण होशियारपुर की ओर से आ रहा कार ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस कारण यह हादसा हो गया। दुर्घटनास्थल के आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट सवार दलजीत सिंह तेजगति से आ रहा था और गेट के पास अचानक मोड़ आने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, SSF टीम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पतारा थाने के ASI जीवन शर्मा ने बताया कि फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।