जालंधरः मर्चेंट नेवी के कैप्टन ने दोस्तों संग की धोखाधड़ी, मामला दर्ज 

जालंधरः मर्चेंट नेवी के कैप्टन ने दोस्तों संग की धोखाधड़ी, मामला दर्ज 

जालंधर, ENS: मर्चेंट नेवी कैप्टन ने अपने दोस्तों के फर्जी साइन करके पार्टनरशिप की प्रापर्टी अपने नाम करवा ली और बाद में प्रापर्टी को रेंट पर दे दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद सात की पुलिस ने दयोल नगर के रहने लखविंदर सिंह और उसकी पत्नी रविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। संत नगर बस्ती शेख के रहने वाली की रहने वाले मंदीप सिंह ने बताया कि 12 साल पहले उसने पीपीआर और मार्केट में पांच दुकानें डेढ़ करोड में खरीदी थी, जिसमें वह कमलप्रीत सिंह और लखविंदर सिंह तीन पार्टनर थे।

मंदीप सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और रिश्तेदार कमलप्रीत सिंह अमेरिका में सिटीजन है और लखविंदर सिंह उसके बड़े भाई की पत्नी का भाई है, जो मर्चेंट नेवी में कैपिटल है। पीड़ित ने बताया कि रिश्तेदारी होने के कारण उसका घर में आना जाना रहता था और 12 साल पहले तीनों ने पार्टनरशिप पर मिलकर पांच दुकानें ली थी और 2018 में था लखविंदर सिंह ने अपनी पत्नी रविंदर कौर के साथ मिलकर प्रापर्टी के फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रापर्टी को अपने और अपनी पत्नी के नाम करवा लिया।

इस बात का पता तब चला जब कमलप्रीत सिंह  विदेश से लौटने के बाद दुकानों को देखने गया तो दुकानें रेंट पर चढ़ी हुई थी और उसके बारे में उन्हें नहीं पता था। उस बारे  में जब उन्होंने लखविंदर के साथ बात की तो वह कहने लगा कि इस प्रापर्टी का मालिक वह उसकी पत्नी है, जिसके सारे कागजाद उसके पास है। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उन्होंने थाना सात की पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के दौरान दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सात के जांच अधिकारी महिंदर पाल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो जांच के दौरान पता चला कि दोनों पति पत्नी विदेश रह रहे है।