जालंधरः प्रचार दौरान युवती से पिटाई के मामले में मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधरः प्रचार दौरान युवती से पिटाई के मामले में मजीठिया की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

जालंधर/वरुण: गांव दयालपुर में वोट मांगने गए अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। मजीठिया के प्रचार के दौरान युवती से की गई मारपीट को लेकर वित मंत्री हरपाल चीमा ने आलोचना की है। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार आज अकाली नेता के प्रचार के दौरान लोगों द्वारा एक सवाल पूछा गया था। जिसमें कहा गया था कि क्या साढ़े सत्रह एकड़ जमीन में से भूमिहीन मजदूरों को अतिरिक्त जमीन बांटी जाएंगी। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने बिक्रम मजीठिया और बसपा ने ता बलविंद सिंह की मौजूदगी में युवती को गले से पकड़ लिया और बदसलूकी की गई। जिसके बाद तीखे विरोध स्वरूप ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने मजीठिया की गाड़ी को घेर लिया। इसके साथ ही घायल युवती को सरकारी एंबुलेंस से सिविल अस्पताल करतारपुर में भर्ती कराया गया।

वहीं इस मामले के बाद अब करतापुर में मजदूर यूनियन के नेता कशमीर सिंह (घुग्गशोर) ने चक्का जाम कर दिया है। इस मामले के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया। वहीं मामला बढ़ता देख सीआरपी की टीम को घटना स्थल पर तैनात किया गया। बता दें कि इस मामले को लेकर बिक्रममजीठिया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को बढ़ता देख मजीठिया को पहले एक घर में शरण लेनी पड़ी और फिर दूसरे वाहन में बैठकर मौके से खिसकना पड़ा। यूनियन ने बिक्रम मजीठिया की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और नेताओं की पिटाई के खिलाफ करतारपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब के राज्य प्रेस सचिव कश्मीर सिंह ने कहा कि यूनियन ने निर्विरोध चुनाव लड़ने वाले सभी शासक वर्गों के प्रतिनिधि दलों के नेताओं और उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। सभी दलों और उम्मीदवारों की नीतियों में कोई अंतर नहीं है।