जालंधरः इस इलाके में सरेआम बिकता नशा, 3 काबू, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में सरेआम बिकता नशा, 3 काबू, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सख्त कार्रवाई करने के भले ही दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बयान कर रही है। दरअसल, आज थाना नबंर 2 के अंतर्गत आते गांधी कैंप के इलाका वासियों ने इलाके में सरेआम नशा बिकने के आरोप लगाए है। जिसके तहत इलाका निवासी काफी समय से इलाके में नशे बिकने से परेशान चल रहे है। आज एकजुट होकर इलाकानिवासियों ने नशे का टीका लगाते हुए 3 व्यक्तियों को काबू किया है। गांधी कैंप के निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके इलाके के पास छप्पड में नशेड़ी नशा करने के लिए हर रोज आते हैं।

जिन्हें कई बार उन्होंने पकड़ने की कोशिश थी, लेकिन मौका पाकर वह वहां से भाग जाते थे। आज भी कुछ युवक वहां पर बैठकर नशा कर रहे थे जिसकी भनक मोहल्ला वासियों को लग गई और उसी दौरान उन्होंने वहां पर पहुंचकर उन्हें दबोच लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त नशे का टीका लगाते तीनों व्यक्तियों को काबू कर थाने ले गई है। इलाका निवासियों का कहना है कि मोहल्ले में रात 10 बजे के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकला सकता। नशे के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

उनका कहना है कि अगर शिकायत करते है तो उक्त नशेड़ी युवकों को साथ लेकर मोहल्ला वासियों से लड़ाई करना शुरू कर देते है, लेकिन आज सभी ने इकट्ठे होकर मोहल्ले में बिकने वाले नशे को खत्म करने के लिए मुहिम छेड़ी है और इसी के तहत बाहर से मोहल्ले में आए व्यक्तियों को नशे का टीका लगाते काबू किया है। बता दें कि आज ही पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने अपनी टीम के साथ काजी मंडी और आसपास के इलाकों में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत रेड की थी। इस दौरान उन्होंने कई घरों की तालाशी भी ली थी।