जालंधरः मेन चौंक के पास गाड़ी और ट्रक में हुई टक्कर, देखें Live 

जालंधरः मेन चौंक के पास गाड़ी और ट्रक में हुई टक्कर, देखें Live 

जालंधर, ENS: पीएपी चौक के नजदीक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां फ्लाईओवर के पास ट्रक और गाड़ी की एक्सीडेंट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टायर का टायर फटने से हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी सड़क पर 3 से 4 बार पलटी खाकर से दूसरी तरफ आ गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान ट्रक के साथ गाड़ी की टक्कर हो गई। गाड़ी पर एडवोकेट का स्टीकर लगा हुआ है। 

ऐसे में कहा जा रहा है कि गाड़ी किसी वकील की है। वहीं गाड़ी में से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। इस हादसे में लंबा जाम लग गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं पुलिस मौके पर दोनों गाड़ियों को साइड में करवाने के लिए जुट गई है। वहीं दोनों पक्षों से बात की जा रही है। हालांकि ट्रक ड्राइवर का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है। गाड़ी पलटी खाकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर आ गई। वहीं पुलिस का कहना है कि लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पहले ट्रक में लगी। जिसके बाद गाड़ी डिवाइड से टकरा गई और गाड़ी का टायर फट गया।

वहीं ड्राइवर ने बताया कि स्थानीय लोगों से भी पूछा जा सकता है कि गाड़ी का पहले टायर फटा है। जिसके बाद वह पलटी खाते हुए एक सड़क से दूसरी सड़क पर आ गई। जिसके बाद उसके ट्रक के साथ गाड़ी की टक्कर हो गई। वहीं गाड़ी में सवार पीड़ित बुजुर्ग केके शर्मा ने बताया कि वह फगवाड़े से आ रहे थे। इस दौरान अन्य गाड़ी को बचाते समय उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर फट गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।