जालंधरः रोष रैली में सरकारी बस पर हमले को लेकर चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः रोष रैली में सरकारी बस पर हमले को लेकर चन्नी का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा मैनिफेस्टों को पोस्टपोन कर दिया गया। दरअसल, चन्नी ने कहाकि बीते दिन सीनियर पत्रकार और संपादक पर मामला दर्ज किए जाने के कारण मैनिफेस्टों को आज जारी नहीं किया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि जालंधर पत्रकारों के हब से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस महकमें के वह मंत्री रह चुके है। उन्होंने कहा कि बरजिंदर हमदर्द इस मामले में कहीं है ही नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है।

चन्नी ने कहाकि वह बरजिंदर हमदर्द पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर बीते दिन रोष मार्च निकाला जा रहा था। चन्नी ने आरोप लगाया हैकि जांलधर का माहौल खराब करने को लेकर बीते दिन निकाले जा रहे रोष मार्च को लेकर एक सरकारी बस पर हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी गई। जिसके बाद बस चालकों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव होते रहे है, लेकिन ऐसी हरकत करना निंदनीय है। चन्नी ने कहाकि इस हमले में भाजपा का हाथ भी हो सकता है।

चन्नी ने कहाकि आप और बीजेपी दोनों एक जैसे ही काम कर रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, वहीं आप सरकार भी विजिलेंस का इस्तेमाल करके पत्रकारों को दबाने का काम कर रही है। चन्नी ने कहाकि बीते दिन रोड शो निकाला जा रहा था, लेकिन अखबार के संपादक पर मामला दर्ज किए जाने के बाद रो शो को रोष मार्च में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोष मार्च के वह 5 किलोमीटर दूर थे, इस दौरान सूचना मिली कि कुछ हमलावारों ने तलवारों के साथ लैस होकर बस पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिए गए। चन्नी ने कहाकि इस हमले में कुछ निहंग बाणे में भी थे। उन्होंने कहाकि अभी उन्हें हमले के पास सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल रही।