जालंधर : मामला नशा तस्कर और पुलिस में हुई मुठभेड़ का,देखें वीडियो 

जालंधर : मामला नशा तस्कर और पुलिस में हुई मुठभेड़ का,देखें वीडियो 

कुख्यात आरोपी शिंदा गिरफ्तार , पिस्टल और लाखो की ड्रग मनी बरामद

जालंधर ,ENS: जालंधर ,ENS: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के निर्देशों पर फिल्लौर पुलिस जब नशा तस्करों को काबू करने गई, तो पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर द्वारा पुलिस पर गोलीयां चलाई गई,  पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिमरनजीत सिंह लंग ने बताया कि देर रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नूर महल के पास एक कोठी में आरोपी छिपकर रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कोठी में रेड की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुख्यात आरोपी शिंदा को काबू कर लिया। 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हीरोइन पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुरिंदर शिंदा निवासी तलवन के पास बुर्ज गांव के रूप में हुई है।जो  कई केसों में मोस्ट वांटेड है। आरोपी पर फ्लोर में ही 5 से 6 केस दर्ज है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। जिसमे एनडीपीएस एक्ट, 307 और अन्य संगीन धाराओं के तहत मुक़दमे भी शामिल है।पुलिस ने बताया कि काबू किया गए आरोपी से 1 पिस्टल, 1 किलो हीरोइन, 5 जिंदा कारतूस, 2 चले हुए कारतूस, 2 कारें सहित 8.5  लाख की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है।