जालंधरः जलस्तर बढ़ने के कारण जायजा लेने पहुंचे DC विशेष सारंगल और आप सासंद सुशील रिंकू, देखें वीडियो

जालंधरः जलस्तर बढ़ने के कारण जायजा लेने पहुंचे DC विशेष सारंगल और आप सासंद सुशील रिंकू, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण सतलुज दरिया का जलस्तर बढ़ गया। दरिया में जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया। वहीं फिल्लौर में सतलुज दरिया के बिल्कुल साथ सटे शनि गांव और पीर बाबा की मजार भी पानी में डूब गए हैं। यहां पर भी सतलुज दरिया का पानी पहुंच गया है। इस दौरान जालंधर के DC विशेष सारंगल और आप सांसद सुशील रिंकू नवां खैरा बेट गांव में जायजा लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि सतलुज पुल के नीचे स्थित दोनों स्थानों पर चार-चार फीट के करीब पानी भर गया है। आसपास के गांव भी सतलुज नदी में बढ़े बहाव के कारण डूब गए हैं। वहीं जालंधर के शनि गांव के आस-पास के इलाकों में लोगों के घर में पानी पहुंच गया है, जिस कारण लोग फंसे हुए है। मौके पर NRDF की टीमें तैनात की गई है, जो कश्ती  के जरिए लोगों को बाहर निकलने में जुटी हुई है। 

प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पंजाब में नदियों में भी पानी का बहाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस दौरान लोगों को भी अपील की जा रही है कि वह नदी के आसपास ना जाएं। प्रशासन ने पिछले कल से ही सतलुज दरिया के किनारे फिल्लौर सब डिवीजन और शाहकोट सब डिवीजन के लगते 50 से ऊपर गांवों को खाली करवाना शुूरू कर दिया था। प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है। इनके लिए प्रशासन ने बाकायदा कैंपों की व्यवस्था की है। लोगों को स्कूलों, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सार्वजनिक उपयोग की जगहों सरायों आजि में ठहराया जा रहा है।