पंजाब: संघर्ष कमेटी ने स्कूल को बहाल करने के लिए किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

पंजाब: संघर्ष कमेटी ने स्कूल को बहाल करने के लिए किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

पठानकोटः पठानकोट की सभी जनतक जथेबधियों के सहयोग से डीसी दफतर में के समक्ष स्कूल बचायो सघरष कमेटी ने सभी छात्रों तथा अभिभावकों समेत बडी संखया मे गांव वासियों के साथ बुंगल हाई स्कूल का दरजा बहाल करवाने के लिए रोष प्रदर्शन किया।

मीडिया से बात करते सभी अभिभावकों तथा जन नेतायों ने बताया कि पिछले 43 दिन से अति गरीब  परिवारों का छात्र तथा अभिभावकों ने स्कूल के गेट के बाहर धरना लगाया हुआ है पर कोई भी जिला अधिकारी उनकी बात तक सुनने नहीं आया। 

उल्टा पहले से ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल से लोगों को धरना लगाने की सजा देने के लिए  स्कूल इचांरज तथा शिक्षकों को देर दराज दुसरे जिलों के क्षेत्रों में जबरदस्ती झूठी रिपोर्टों के अधार पर बदली कर दिया गया है।

केवल स्कूल से 9 वी तथा दसवीं जमात के छात्रों को ही बेवजह ही निकाल दिया गया है अपितु छठी से आठवीं  तक 75 बचचों को पढाने के लिये मात्र 3 शिक्षक ही बचें हैं। इस स्थित में गरीब मां-बाप बच्चों को गांव के महंगे पराईवेट स्कूलों में पढाने के लिए मजबूर हो जायेंगे। इस समत रिवोल्यूशनरी मारकसिसट पार्टी के जिला परधान कामरेड शिव कुमार, कामरेड बलवंत सिंह, कामरेड नथा सिंह ने शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पजांब के जनरल सैकटरी कामरेड धरमेनदर सिंह ने गरीब बच्चों के स्कूल को जलदी से जल्दी बहाल करने की मांग की।