जालंधर : PM मोदी की रैली से पहले ट्रफिक रूट हुआ डाइवर्ट 

जालंधर : PM मोदी की रैली से पहले ट्रफिक रूट हुआ डाइवर्ट 

जालंधर (ENS) : प्रधानमंत्री मोदी की 24 मई को जालंधर में होने जा रही रैली के चलते जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। 

बता दें कि जालंधर के पी.ए.पी. ग्राऊंड में पी.एम. मोदी की रैली रखी गई है, जिसमें वी.वी.आई.पीज के आगमन को ध्यान में रखते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी और व्यापारिक वाहनों के रूट वायवर्ट कर दिए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते यह डायवर्जन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।

रूट प्लान

अमृतसर से लुधियाना
डायवर्जन रूट: सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर

लुधियाना से अमृतसर
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर

लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा