श्री हिन्दू न्याय पीठ जालंधर इकाई की तरफ से गर्म दूध की फ्री सेवा शुरु

श्री हिन्दू न्याय पीठ जालंधर इकाई की तरफ से गर्म दूध की फ्री सेवा शुरु

जालंधर : श्री हिन्दू न्याय पीठ जालंधर इकाई की तरफ से हर रोज गर्म दूध की फ्री सेवा की जाएगी। जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर रविवार को मॉडल टाऊन स्थित राणा अस्पताल से दोपहर बाद 4 बजे मरीजों और उनके परिजनों से होगी। यह सेवा अमर शहीद मोती राम मेहरा जी की याद में शुरू की जा रही है। हफ्ते में 6 दिन यह सेवा की जाएगी। जालंधर इकाई की तरफ से हर रोज 50 किलो गर्म दूध जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।

रसोई सेवा शुरू करने वाला दूसरा शहर बना जालंधर

न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने बताया कि लुधियाना के बाद जालंधर से इस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्री दूध का वितारण समाज सेवक रमन बठला, डा. प्रेम लता राणा, डा. मुकेश गुप्ता और अन्य साथियों के सहयोग से होगी। लुधियाना के बाद न्याय पीठ के मार्गदर्शन में रसोई सेवा शुरू करने वाला जालंधर दूसरा शहर बन गया है। डॉ. प्रेम लता राणा ने न्याय पीठ की तरफ से मानवता की सेवा को समर्पित कामों की प्रंशसा करते हुए कहा कि न्याय पीठ सनातन धर्म के उत्थान के साथ-साथ कुर्बानियां देने वाले हिन्दू धर्म के महान शहीदों का इतिहास भी युवा पीढ़ी तक पंहुचाने का प्रंशसनीय काम कर रहा है।

इस अवसर पर न्याय पीठ जालंधर इकाई टीम के वरिष्ठ सदस्य रमन बठला, नवीन कुमार राणा, कमल अग्रवाल, गौरव लूथरा, आशीष गुप्ता,अशोक चौहान, राजेश शर्मा, श्वेता ग्रोवर, डॉ. प्रेम लता राणा, डॉ. मुकेश गुप्ता, साजन, रोहित और गोबिंद सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।