जालंधरः सर्च अभियान के दौरान व्यक्ति से 5 लाख रुपए हुए बरामद

जालंधरः सर्च अभियान के दौरान व्यक्ति से 5 लाख रुपए हुए बरामद

जालंधर, ENS: पंजाब में आज मिशन विज़ल के तहत पुलिस द्वारा खास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल द्वारा अपनी टीम के साथ जालंधर रेलवे स्टेशन की चेकिंग की गई। इस दौरान एक व्यक्ति के पास से 5 लाख कैश मिले हैं, जिसके बाद व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है और इसके साथ ही इनकम टैक्स को भी सूचित कर दिया है, वह भी थाने में आकर वेरीफाई करेगी। फिलहाल शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि कि वह व्यापारी और सामान खरीदने के लिए पैसे लेकर जा रहा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कहा कि आज पंजाबभर मे पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज शहर में बहुत सारे नाके लगाए गए हैं और बहुत सारी जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति शकी पाया जाता है, तो उसको वेरीफाई करने के बाद उस पर बनती कार्रवाई की जा रही है। वही चेकिंग दौरान एक व्यक्ति के पास पांच लाख कैश मिला इसको लेकर डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि चेकिंग दौरान एक व्यक्ति से 5 लाख रूपये कैश मिला है, उस व्यक्ति को पुलिस थाने भेज दिया है, साथ में चैटिंग करने के इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी भेज दी है। फिलहाल उसको वेरीफाई करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।