आयकर विभाग ने 40 ग्राम सोना व 5 किलो चांदी के आभूषण पकड़े, 30 हजार जुर्माना वसूला

आयकर विभाग ने 40 ग्राम सोना व 5 किलो चांदी के आभूषण पकड़े, 30 हजार जुर्माना वसूला
ऊना/सुशील पंडित: होशियारपुर गगरेट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राज्य कर एवं आबकारी विभाग के गगरेट स्थित ई सुविधा केंद्र पर गुप्त सूचना के आधार पर सोने व चांदी के आभूषण पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।इ सुविधा केंद्र पर ड्यूटी पर उपस्थित सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर को अपने विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि होशियारपुर से गगरेट कांगड़ा की तरफ आ रही कर में सोने व चांदी के आभूषण लेकर व्यापारी आ रहा है तो उन्होंने सूचना प्राप्त होते ही इसके बारे में अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया तथा उच्च अधिकारियों व आयुक्त उपयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा के आदेश पर टीम गठित कर गाड़ी को पकड़ने के लिए नाका लगाया गया जैसे ही गाड़ी करीब 7:00 बजे गगरेट बैरियर से थोड़ा ऊपर पहुंची तो प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में टीम ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में दो लोग सवार थे जैसे ही गाड़ी के चालक ने गाड़ी को रोका तो विभाग की टीम को देखकर वह लोग डर गए। टीम के सदस्यों ने चालक को गाड़ी की चैकिंग करवाने को कहा तो गाड़ी में एक काले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा एक बड़ा पर्स पड़ा था।

जब अधिकारी ने उनसे इनको चैकिंग करवाने के लिए कहा तो उन्होंने लिफाफे  खोलकर दिखाए। उन लिफाफे में चांदी के आभूषण व पर्स में सोने के आभूषण पाए गए तो माल मलिक ने अधिकारी के मांगने पर बिल प्रस्तुत किया। उसके बाद अधिकारी व टीम ने सारे सामान का वजन मलिक के सामने करवाया तो वज़न में सामान ज्यादा पाया गया। तोलने पर 40 ग्राम सोने के आभूषण व पांच किलोग्राम चांदी के आभूषण ज्यादा पाए गए। जिनकी कुल बाजार में कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई। उसके वारे में उच्च अधिकारियों के आदेश पर आयकर अधिनियम 2017 के अंतर्गत ₹30000 मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग आयुक्त विनोद सिंह डोगरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगे भी विभाग की टीमें कर की चोरी रोकने को मुस्तैदी से डटी रहेंगी ब कर चोरों पर नकेल कसती रहेगी।