होशियारपुरः अवैध माइनिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 2 मशीने की जब्त, देखें वीडियो

होशियारपुरः अवैध माइनिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 2 मशीने की जब्त, देखें वीडियो

होशियारपुर/सोनू थापरः पंजाब सरकार द्वारा अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह पर अभी भी अवैध माइनिंग का कारोबार चल रहा है। वहीं हलका दसूहा और मुकेरियां में पिछले लंबे समय से हो रही अवैध माइनिंग पर सरकार द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए 2 मशीनों को मौके पर गैरकानूनी खुदाई करते हुए जब्त किया गया। मिली जानकारी अनुसार पिछले लंबे समय से हाजीपुर, तलवाड़ा में हो रही अवैध माइनिंग का कारोबार खूब फल फूल रहा है। लंबे समय से हो रही इस अवैध माइनिग कारण 100 से 150 फुट तक गहरे गड्ढे बन गए है।

उसी के मद्देनजर आज माईनिंग विभाग ने दो मशीनों को जब्त कर करवाई की गई। इस दौरान मिट्टी अवैध माइनिंग कर रहे टिप्पर चालक मौके से टिप्पर लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। जानकारी देते हुए माइनिग विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि शिकायत आई थी कि हाजीपुर नज़दीक गांव जीनोवाल में अवैध माइनिग हो रही है जिस पर करवाई करते हुए उनकी टीम ने छापामारी की और 2 बड़ी जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया। जेई ने कहा कि अवैध इन लोगों पर अवैध माइनिंग एक्ट कानून अनुसार कारवाई की गई। जेई दीपक का कहना है कि इस इलाके में जितने भी स्टोन क्रशर अवैध है उनपर भी विभाग द्वारा करवाई की जाएगी और इलाके में किसी को भी इस तरह गैरकानूनी माइनिंग नहीं करने दी जाएगी।