रायपुर स्वास्थ्य केंद्र में हर्बल गार्डन स्थापित, कृष्ण पाल शर्मा ने लगाए ओषधि पौधे

रायपुर स्वास्थ्य केंद्र में हर्बल गार्डन स्थापित, कृष्ण पाल शर्मा ने लगाए ओषधि पौधे

रायपुर स्वास्थ्य केंद्र में हर्बल गार्डन स्थापित, कृष्ण पाल शर्मा ने लगाए ओषधि पौधे


ऊना /सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान में हर्बल गार्डन स्थापित किया गया। इस मौके पर स्थानीय स्वस्थ्य केंद्र में जन आरोग्य समिति के चेयरमैन एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा की अध्यक्षता में औषधीय पौधे लगाए गए। ज्ञात रहे आज चेयरमैन कृष्ण पाल शर्मा का जन्म दिवस भी था। ओर अपने जन्म दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान में हर्बल गार्डन स्थापित करके यादगार बनाया। इस मौके पर डॉ पारुल ठाकुर, रामआसरा शर्मा ,मदन गोपाल शर्मा, रीता शर्मा,राजेंद्र राजू, अजय शर्मा, सुखदेव परमार, राज कुमार, बलविंद्र सिंह बब्बी, प्यारे लाल, विजय शर्मा,रामदास, किरण देवी, कश्मीरी देवी मौजूद रहे। कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि इस हर्बल गार्डन में जन औषधीय पौधे, अजवायन, आल सपाईस,तेज पत्ता, सतावरी,स्टीविया, इन्सुलिन, तुलसी, लैमन ग्रास, मोरिंगा, अनार, संतरा, मौसमी व नींबू आदि लगाए जा रहे है। जिससे जनता को स्वास्थ्य सुविधा लेने के साथ साथ जन ओषधि पौधों के बारे में विस्तार से ज्ञान मिले। और साथ में ओषधि पौधों की सुविधा भी मिले। बहीं अपने जन्म दिवस पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 38 बीं बार रक्त दान किया। शर्मा ने कहा कि मुझे जन्म दिवस पर 38 बी वार रक्तदान करने का सौभाग्य मिला।