हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को हराकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी बनी विजेता

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को हराकर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी बनी विजेता

ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में खेली जा रही नार्थ जोन अन्तरविश्वविद्यालयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन फाइनल मुकाबले के खेले गए।


आयोजन सचिव डॉ राज कुमार ने बताया कि बुधवार को फाइनल मुकाबला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के बीच इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना के मैदान में खेला गया। जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम बन गई। 


गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 112 रन बनाए। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट जल्दी गिर गया लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।


गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की मध्यक्रम बल्लेबाज नेहा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके की मदद से सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। पल्लवी ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके जड़ते हुए 16 रन बनाए‌। अंकिता ने तेजी से रन बटोरते हुए 9 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 14 रन। जिज्ञासा ने भी तेजी से रन बटोरते हुए 7 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। 


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की तरफ से साक्षी ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 11 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। हरफनमौला खिलाड़ी नैंसी शर्मा ने 2.3 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं ललिता, प्रीति और सोनल ठाकुर ने  गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहीं।


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन उसने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला  की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गयीं। मध्यक्रम की बल्लेबाज नैंसी शर्मा और सोनल ठाकुर ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। नैंसी शर्मा ने 46 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली और सोनल ठाकुर ने 33 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों बल्लेबाजों के अतिरिक्त कोई अन्य बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाईं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे लेकिन दौड़ कर रन लेने के प्रयास में बल्लेबाज रन आउट हो गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।


गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर  की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज प्रियंका मुटरेजा रहीं। उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। रितिका, नीतू सिंह और अंकिता शाह ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक-एक विकेट लिए। बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए काफी रन बचाए।कामयाब रहीं। 
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने यह फाइनल मुकाबला कड़े संघर्ष में 1 रन के संकीर्ण अंतर से जीत लिया।


इस प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्यातिथि संयुक्त निदेशक औद्योगिक विकास विभाग ऊना के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंडलीय वन अधिकारी ऊना सुशील राणा तथा सम्मानित अतिथि अभय रायजादा रहे। 


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों, अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोशिश ऐसी करो कि जीतों तब भी इतिहास, हारो तब भी इतिहास रचो। 


आयोजन सचिव डॉ राज कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। 
मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने अपने कर कमलों से विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्राफी, मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की खिलाड़ी प्रियंका को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की खिलाड़ी सोनल ठाकुर को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया।


तीसरे स्थान पर रही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की टीम
तीसरे स्थान का मुकाबला पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के बीच खेला गया। जिसमें पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए। पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला  टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज हिमांशी सैनी ने 25 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 20 रनों की पारी खेली। प्रियंका ने 32 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 25 रन की पारी खेली, कप्तान ममता रानी 12 गेंदों का सामना किया लेकिन खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सकीं। धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 7 विकेट पर 84 रन ही बना सका। 


महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की सफल गेंदबाज तमन्ना शर्मा रहीं। उन्होंने 3 ओवरों में 18 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। भावना , ज्ञान भारती, प्रिया खासा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।


84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट जल्दी गिर गया। उसके बाद संभल कर खेलते हुए कप्तान भावना 27 गेंद पर 6 चौके की मदद से 31 रन और ज्ञान भारती ने 10 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने निर्धारित लक्ष्य 11.2 गेंदों पर 2 विकेट खोकर 88 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।


पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आस्था और ममता रानी ने एक-एक विकेट लिए।