कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला में पुलिस और निहंगों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। वहीं डीएसपी भुलत्थ समेत 10 पुलिसवाले घायल हो गए। पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा के संचालन के कब्जे को लेकर निहंग सिखों के एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ग्रुप जो की इस वक्त गुरदवारा साहिब में कब्जा किये हुये है। पुलिस जब गुरूदवारे क़ब्ज़ा छुड़वाने के लिये पहुँची तो निहंग सिंखो के बीच झड़प हो गई और निहंग और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनो तरफ से हुई फायरिंग के चलते एक पुलिस कांस्टेबल की मौत गई है और तीन अन्य पुलिस कर्मचारी अभी घायल है। कुछ निहंग सिंह भी घायल हुए बताए जा रहे हैं।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संत बलबीर सिंह सीचेवाल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती जख्मियों की पहचान डीएसपी भुलत्थ भारत भूषण सैनी, एएसआई सुखदेव सिंह, कांस्टेबल बबलप्रीत सिंह, एएसआई अशोक कुमार, एएसआई गुरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरभजन सिंह, रमनदीप सिंह और हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं मृतक की पहचान जसपाल सिंह निवासी गांव मनियाला के तौर पर हुई है। फिलहाल फायरिंग बंद है। इससे पहले जब माहौल बिगड़ा तो पुलिस ने स्थिति को नियंतत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। डीसी कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह, आईजी जालंधर रेंज एस. भूपति समेत आला अधिकारी सुल्तानपुर लोधी पहुंच गए हैं और इस स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसे लेकर गुरुद्वारा बेर साहिब में मीटिंग की जा रही है। बुधवार से ही पुलिस वाटर कैनन लेकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने के लिए प्रयासरत थी।