सामान्य पर्यवेक्षकों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सामान्य पर्यवेक्षकों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
ऊना/सुशील पंडित: सामान्य विधानसभा चुनाव के संबंध में डीआरडीए हाॅल में ऊना जिला के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षकों मुकेश कुमार आईएएस और प्रशांत मिश्रा आईएएस ने मंगलवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा, समस्त रिटर्निंग अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए इस्तेमाल होने वाली ईवीएम की रेंडमाइजेशन की गई तथा उपस्थित प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सवालों के व्यवहारिक उत्तर देकर उनकी शंकाओं को दूर किया गया।
इसके पश्चात उपस्थित लोगों को सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार आईआरएस द्वारा चुनावी प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव आचार संहिता बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल होने वाले वाहनों की अनुमति लेना तथा अनुमति की वास्तविक प्रतिलिपि वाहन पर चस्पान करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे विधानसभा चुनावों निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में अपना योगदान दें तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने को कहा।
बैठक में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के विषय में भी उपस्थित प्रतिनिधियों को विस्तृत  जानकारी दी गई। 
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने चुनावों के       दृष्टिगत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बारे सामान्य पर्यवेक्षकों को अवगत करवाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त उना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना, हरोली तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के सुझाव या शिकायत के लिए कोई भी व्यक्ति सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार आईआरएस के मोबाइल नंबर 7649981625 पर संपर्क करने के अलावा ऊना में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के कमरा नंबर दो पर प्रातः 11ः00 से 12ः00 बजे तक मिल सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना ने जानकारी दी कि चिंतपूर्णी तथा गगरेट विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव संबंधी शिकायत या सुझाव के  सुझाव कोई भी व्यक्ति  सामान्य पर्यवेक्षक प्रशांत मिश्रा के  मोबाइल नंबर 94834 65895 पर सूचित करने के अलावा अंब स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 10ः30 से 11ः30 तक मिल सकते हैं।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त उना राघव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल, एसडीएम बंगाना योगराज धीमान, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब डॉ मदन कुमार,  तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि गण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।