महाविद्यालय बंगाणा में निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय बंगाणा में निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय उत्कृष्टता महाविद्यालय बंगाणा में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। इस अवसर पर इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों हेम लता और निखिल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सक्रिय भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर कॉलेज के चुनावी साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी बलविंदर राणा राजेंद्र कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां हर नागरिकों को मतदान के बारे में ज्ञान होना और उन्हें जागरूक करना अति आवश्यक है।निर्वाचक साक्षरता क्लब भावी एवं नये मतदाता को सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देता है। निर्वाचक साक्षरता के लिये क्लब एक जीवंत हब के रूप में कार्य करता है और इससे युवा और भावी मतदाताओं में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की पहल होता है। इसके तहत विद्यार्थियों में क्षमता विकास के साथ उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के सभी प्रश्नों की जानकारी भी दी जाती है। और यही विद्यार्थी अपने-अपने एरिया में लोगों को मतदान के बारे में उसके महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा और प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन राजनीति विज्ञान विभाग के उपप्रधान इंदू, सचिव परीक्षा, आदि मौजूद रहे।