जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना कार्यालय के चौकीदार प्यार चंद हुए सेवानिवृत्ति

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना कार्यालय के चौकीदार प्यार चंद हुए सेवानिवृत्ति
ऊना/ सुशील पंडितजिला: नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला ऊना कार्यालय में कार्यरत चौकीदार प्यार चंद शनिवार को को अपनी 30 वर्ष की सरकारी सेवा का कार्यकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला ऊना कार्यालय द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला ऊना राजीव शर्मा ने प्यार चंद चौकीदार द्वारा कार्यालय में ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवाएं देने पर प्रशंसा की तथा उनके सुखद और स्वस्थ भविष्य की कामना की।

इस मौके पर कार्यालय के निरीक्षक रजनी कालिया, अधिक्षक खेमराज, कनिष्ठ सहायक हर्ष कुमार, मोहित धीमान स्टेनो, रमेश चंद जेओए आईटी, शशि कुमार लिपिक, कमला डीईओ तथा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सतनाम सिंह, रोहित शर्मा तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीश कुमार ने प्यार चंद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्यार चंद ने भी स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि स्टाफ के सभी सदस्यों ने सेवाकाल के दौरान मुझे अपना भरपूर सहयोग दिया और मैंने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन किया।