कांग्रेस विधायक ने बुजुर्ग की पगड़ी को मारी लात, वीडियो वायरल

कांग्रेस विधायक ने बुजुर्ग की पगड़ी को मारी लात, वीडियो वायरल

इस मामले को लेकर विधायक का आया बड़ा बयान

राजस्थानः चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बिधूड़ी ने बेटे की नौकरी की गुहार लेकर आए बुजुर्ग की पगड़ी को लात मारकर उछाल दिया। यह वीडियो साल 2021 का है, लेकिन अब सामने आया है। मामले में विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है। बिधूड़ी अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर विवादों में आते रहे हैं। कुछ समय पहले पुलिस अधिकारी को फोन पर गालियां देने के विवाद में भी घिर गए थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक 3-4 लोगों के साथ हैं। उनके सामने एक बुजुर्ग आता है और अपनी पगड़ी उनके पैरों में रखकर घुटनों के बल हाथ जोड़कर बैठ जाता है। विधायक गुस्से में गाली देकर उसकी पगड़ी को ठोकर मारकर उछाल देते हैं। फिर बुजुर्ग खड़ा होकर अपनी जेब से एक कागज निकालकर विधायक को दिखाता है। विधायक और पास में खड़े लोग उसे कुछ कहते हैं और बाहर चले जाते हैं। पीछे से बुजुर्ग एक सोफे के पास कागज लेकर खड़ा रहता है।

वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग गंदेलिया गांव के रहने वाले किसान लॉबी राम गुर्जर हैं। किसान का कहना है कि काम करवाने गया था, लेकिन पगड़ी उछाल कर मेरी इज्जत खराब की। वहीं किसान के बेटे मुकेश गुर्जर ने कहा- वीडियो 2021 का ही है। मेरे पिता बेगूं स्थित मेनाल रिजॉर्ट में विधायक से मेरे लिए नौकरी की मांग करने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पिता की पगड़ी उछाल दी। किसान के बेटे ने कहा- वीडियो सोमवार रात को देखा था। मंगलवार सुबह विधायक ने मामले को खत्म करने के लिए अपने दो आदमी हमारे खेत पर भेजे थे। उन्होंने पैसे भी देने की कोशिश की, लेकिन हमने लेने से मना कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद किसान ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। हमारी इज्जत खराब हुई।

वहीं इस मामले में विधायक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। विधायक ने कहा- ये फेक एडिट किया वीडियो है, जिसे सोची-समझी रणनीति के तहत अब सोशल मीडिया पर डाला गया है। मैं होटल से चाय पीकर निकला। तब पहले से प्लानिंग के तहत खड़ा ये व्यक्ति पास आकर एकाएक पैरों में पगड़ी रख देता है। मैं डांट रहा हूं कि ये क्या कर रहा है। चूंकि इस व्यक्ति का बेटा लड़की को भगाकर ले आया था। ऐसे में नाता प्रथा और बाल विवाह गैर-कानूनी है। इस पर उसकी मदद करने से मना कर दिया था। पुलिस और कानून अपना काम कर रहे हैं। 2 साल पहले की ये बात अभी वायरल करना राजनीतिक स्टंट है। ये कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास है। इसमें कांट-छांट दिख रही है। कोई उसे उकसा भी रहा है। ये पहले सामने क्यों नहीं आया। मैं खुद अब मानहानि का मुकदमा करूंगा।