बड़ी खबरः पंजाबी गायक मनकीरत औलख की बड़ी मुश्किलें, DGP को भेजी शिकायत

बड़ी खबरः पंजाबी गायक मनकीरत औलख की बड़ी मुश्किलें, DGP को भेजी शिकायत

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक मनकीरत औलख की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के मामले में पूछताछ को लेकर मनकीरत औलख को पुलिस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोक लिया था। वहीं अब हथियारों और नशे को प्रमोट करने के मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। मनकीरत के खिलाफ केमिस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हाल ही में मनकीरत ने नया गाना राइज इन शाइन रिलीज किया है। इस गाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

केमिस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने शिकायत में हाईकोर्ट के आदेशों के उल्लंघन का किया जिक्र

कहा जा रहा है कि यह गाना हथियारों और नशे को बढ़ावा देता है। शिकायतकर्ता मनदीप सिंह द्वारा दी गई खबर में माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए उन्होंने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को शिकायत मेल की है। बता दें कि मनकीरत औलख पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मनकीरत औलख और बब्बू मान सहित कई अन्य कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की विशेष टीमों के रडार पर हैं। पुलिस को कई कलाकारों के गैंगस्टरों से कनेक्शन की जानकारी मिली थी। अब देखना होगा कि इस मामले में पंजाब पुलिस उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है।

केमिस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने इससे पहले हैप्पी रायकोटी के खिलाफ भी कराई थी शिकायत दर्ज

गौर हो कि इससे पहले भी पंजाबी सिंगर और गीतकार हैप्पी रायकोटी के खिलाफ भी केमिस्ट्री गुरु मनदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान रायकोटी के नए गाने के फोटोशूट में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। प्रोफेसर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कोर्ट के आदेश और सरकार के निर्देश के बावजूद सिंगर हैप्पी ने अपने गाने में गन कल्चर को बढ़ावा देकर युवा पीढ़ी को गलत संदेश देने की कोशिश की है।