बड़ा झटकाः पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू के घर की घटाई सुरक्षा 

बड़ा झटकाः पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू के घर की घटाई सुरक्षा 

पटियालाः पंजाब के जिला पटियाला में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला कोठी की सुरक्षा हटा दी गई है। सिद्धू के जेल में जाने पहले उन्हें हाईथ्रेट रहा है जिस कारण उन्हें जेड प्लस सुरक्षा सरकार ने मुहैया करवाई हुई थी। इस बीच सिद्धू के जेल जाने के बाद उनकी पटियाला कोठी में 4 गार्ड हमेशा तैनात रहते थे। आज इन सुरक्षा कर्मचारियों को पटियाला पुलिस लाइन वापिस बुला लिया गया है।

सुरक्षा किन कारणों से हटाई गई इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ। वहीं जिला पटियाला के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। बता दें वहीं अब देखना यह भी रहेगा कि क्या सिर्फ पटियाला कोठी से सुरक्षा हटाई गई है या फिर अमृतसर कोठी से भी सुरक्षा कर्मचारियों को वापिस बुलाया गया है। 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिली थी। पंजाब सरकार की कैबिनेट की बैठक में कैदियों की तैयार लिस्ट पर विचार किया जाना था। बैठक 1 फरवरी को हुई जिस कारण सिद्धू की रिहाई नहीं हो पाई।