बड़ी खबरः चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटकाः दिग्गज सासंद इस पार्टी में हुआ शामिल 

बड़ी खबरः चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटकाः दिग्गज सासंद इस पार्टी में हुआ शामिल 

महाराष्ट्रः लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा लगा है। जलगांव से भाजपा सांसद उन्मेश पाटिल आज बुधवार को शिवसेना यूबीटी में शामिल हो गए। मातोश्री में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दोपहर 12:00 बजे शिवसेना यूबीटी की सदस्यता ग्रहण की। 

बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल अपना टिकट कटने से नाराज हैं। बीजेपी ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल की जगह स्मिता वाघ को टिकट दिया है। उन्मेश पाटिल ने मंगलवार को मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इससे पहले उन्होंने संजय राउत से भी मुलाकात की थी। पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा था कि वो अपना फैसला कल विस्तार से बताएंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में यहां वोटिंग 19 अप्रैल को ही होगी। इसमें राज्य की रामटेक, नागपुर, बांद्रा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर आदि लोकसभा सीटें शामिल है। दूसरे चरण की वोटिंग राज्य की 8 लोकसभा सीटों बुल्ढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यावतमाल-वसीम, हिंगोली, नांदेड़ और परभानी आदि सीटों पर 26 अप्रैल को होगी।