जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री की बड़ी मुश्किलें, वीडियो को लेकर गवर्नर बनवारी लाल का आया बड़ा बयान

जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री की बड़ी मुश्किलें, वीडियो को लेकर गवर्नर बनवारी लाल का आया बड़ा बयान

चंडीगढ़: कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। विपक्ष लगातार कैबिनेट मंत्री की वीडियो को लेकर सवाल खड़े कर रहा है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। दरअसल, कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने बीते सोमवार को पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को 2 अश्लील वीडियो सौंपकर शिकायत दी थी। बताया गया है कि वीडियो में किसी मंत्री का चेहरा था, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर दावा किया कि मंत्री लालचंद कटारुचक ने अपना इस्तीफा सीएम को सौंप दिया है। वहीं बीते दिन सीएम भगवंत मान ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक मामले में उनके पास किसी मंत्री का इस्तीफा पहुंचने से इनकार किया था। उसके बाद भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक का नाम लिख दिया। खैहरा की शिकायत पर गवर्नर पुरोहित ने वीडियो की फोरेंसिक जांच 2 दिन में करने के आदेश दिए हैं।

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने डीजीपी के जरिए पंजाब सरकार को मंत्री की अश्लील वीडियो आने पर फटकार लगाई है। साथ ही पंजाब के डीजीपी को वीडियो की फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की शिकायत में दिए तथ्यों की भी जांच के आदेश दिए हैं। राज्यपाल ने डीजीपी को 2 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। हालांकि मंत्री के बचाव में उतरी सरकार का कहना है कि उनके पास अभी तक राज्यपाल के कोई आदेश नहीं पहुंचे हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि किसी के बारे में धारणा नाना ठीक नहीं है। हमारे पास राज्यपाल के आदेश आएंगे वीडियो और तथ्यों की हर पहलू से जांच करवाई जाएगी।

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग से पहले रिपोर्ट आ जाएगी। जालंधर लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले पंजाब सरकार इस कॉन्ट्रोवर्सी पर डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है। इस मामले से पंजाब की राजनीति में हलचल मची हुई है और जालंधर लोकसभा उपचुनाव भी निकट है। ऐसे में कोई एक कॉन्ट्रोवर्सी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी पर भारी पड़ सकती है। यही कारण है कि आप के कई मंत्री, विधायक व नेता डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम पंजाब भगवंत मान से मीटिंग करने पहुंच रहे हैं। मंत्री लालचंद कटारुचक भी सीएम मान से मुलाकात कर अपना पक्ष रख चुके हैं।