बाबा मोनी दास ने दुलेहड गौशाला को दान की 120 किवंटल तूड़ी

बाबा मोनी दास ने दुलेहड गौशाला को दान की 120 किवंटल तूड़ी
पुनीत कार्य को आगे आएं गोसेवक: पंडित किशोरी 
ऊना/सुशील पंडित : गोविंद धाम गौशाला दुलेहड़ में गौवंश को चारा उपलब्ध करवाने के लिए समाजसेवियों ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। सामाजिक सरोकारों को अपनाते हुए व गौवंश की सेवा के लिए गौसेवकों ने 120 क्विटंल तूड़ी दान की है। गौशाला के संचालक पंडित किशोरी लाल ने बताया कि गौशाला में मौजूदा समय में 80 के करीब गौवंश की सेवा दानी सज्जनों के सहयोग से की जा रही है। कई बार चारे को लेकर समस्या पेश आ जाती है, जिसको लेकर समाजसेवियों के साथ चर्चा की गई थी। जिसके बाद समाजसेवी बोध सिंह निवासी नेरचौक मंडी व राजा सिंह गुलेरिया निवासी बंगाणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबा मौनी दास मोगा(पंजाब) के समक्ष उठाया। जिस पर बाबा मौनी दास ने गउओं को चारे के लिए 120 क्विटंल तूड़ी से भरा ट्रक दुलेहड़ गौशाला के लिए भेजा है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवियों व बाबा मौनी दास का धन्यावाद किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि गौमाता की सेवा के लिए चारा उपलब्ध करवाने के लिए जरूर आगे आएं।